भभुआ सदर. शहर के कचहरी गेट से पुनः एक बाइक की चोरी कर ली गयी है. इस मामले में चैनपुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा की पत्नी अंजू विश्वकर्मा ने भभुआ थाने में आवेदन देकर बताया है कि वह मंगलवार 18 तारीख को पति के साथ बाइक से जमीन लिखाने के लिए भभुआ कचहरी आयी हुई थी. वे लोग बाइक खड़ी कर अंदर जमीन की रजिस्ट्री कराने चले गये और जब बाहर निकले, तो उनकी बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला, तो भभुआ थाने में बाइक चोरी का आवेदन दिया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

