आज रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री, तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी व पवन सिंह की होगी चुनावी सभा = राजनाथ सिंह दो जगह, तो तेजस्वी यादव जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में सभा को करेंगे संबोधित भभुआ नगर. विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. चुनाव प्रचार की आज यानी रविवार को आखिरी दिन होने के चलते जिले में दिनभर राजनीतिक नेताओं का जमघट लगेगा. राष्ट्रीय स्तर से लेकर क्षेत्रीय दलों के शीर्ष नेता आज जिले के विभिन्न इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के जगजीवन मैदान मोहनिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अवखरा स्थित चरवाहा विद्यालय मैदान में भी सभा करेंगे. एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित इन सभाओं को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हाटा उच्च विद्यालय मैदान पहुंचेंगे, जहां वह जदयू के प्रत्याशी मो जमा खान के पक्ष में प्रचार करेंगे. नीतीश कुमार अपनी सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को जनता के सामने रखेंगे. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव का भी आज कैमूर जिले में व्यस्त कार्यक्रम रहेगा, वे मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के घटाव स्थित मैदान, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ हाइस्कूल मैदान, भभुआ विधानसभा क्षेत्र के हवाई अड्डा मैदान भभुआ और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हमीरपुर चंद विद्यालय के मैदान में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी भी आज चांद के हमीरपुर उच्च विद्यालय मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, भाजपा नेता व भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डुमरी बिछिया मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. यानी आज दिनभर जिले में अलग-अलग राजनीतिक दलों की चुनावी सभाओं से माहौल पूरी तरह गर्म रहेगा. आखिरी दिन होने के कारण सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, जिससे कैमूर का राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

