दुर्गावती.
थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में सांप के काटने से 35 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार, क्षेत्र के कबिलासपुर गांव निवासी तारकेश्वर शर्मा की पत्नी ममता देवी सोमवार की रात करीब नौ बजे सोने के लिए चारपाई पर बिस्तर बिछा रही थी. इस दौरान चारपाई के नीचे छिपे सांप ने अंगुठे में काट लिया. इससे उसकी मौत गयी. महिला को एक पुत्र व तीन पुत्री है. इसमें बड़ा बेटा अनीश शर्मा उम्र लगभग 17 वर्ष, बेटी आकांक्षा शर्मा उम्र 14 वर्ष, माझिल बेटी आराधना कुमारी 11 वर्ष व छोटी बेटी आरोही शर्मा छह वर्ष बतायी जाती है. महिला के मौत की बाद परिजनों में चित्कार मच गया. बच्चे बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल था. मगलवार की अहले सुबह मृत महिला का शव थाना लाया गया. इसके बाद पुलिस ने अंत परीक्षण के लिए महिला का शव सदर अस्पताल भभुआ भेज गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

