नुआंव.
पिछले कई माह से एनएच-319 ए मोहनिया-बक्सर पथ पर सीसौड़ा गांव की मुख्य सड़क झील में तब्दील है. नाले का पानी सड़क पर ही बहता है. इससे वाहन चालक व राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. जलजमाव के करण गड्ढ़े में गिरकर बाइक सवार अक्सर जख्मी हो जाते है़ं वहीं, कपड़े खराब हो जाते है़ इस समस्या को लेकर न तो जनप्रतिनिधि संवेदनशील है, न ही एनएचएआइ के पदाधिकारी. ऐसे में राहगीर अपनी फरियाद किससे करें, यह उनके बीच यक्ष प्रश्न बना हुआ है. दरअसल गांव के पूरब बस्ती से घरों से निकलने वाले नाले के पानी की निकासी नहीं होने के कारण मुख्य सड़क पर जल जमाव की स्थित उत्पन्न हुई है, पानी की निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी मुख्य सड़क पर झील में तब्दील है. गांव के ग्रामीण सुहैल खान, एयाज खान, साधु यादव ने जिला प्रशासन से जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

