भभुआ सदर.
चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी, मां और बहन के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिटाई से घायल हुई तीनों महिलाओं को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल महिलाओं की पहचान जगरिया गांव निवासी नरेश पासवान की पत्नी 65 वर्षीय चमेली देवी, आरोपी विमलेश पासवान की पत्नी प्रिया देवी और बहन सोनी देवी के रूप में की गयी है. सदर अस्पताल में भर्ती वृद्धा चमेली देवी ने बताया कि उसका बेटा विमलेश पासवान अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी और उसे मारता-पीटता रहता है. इससे तंग आकर उसने मंगलवार को बेटे के खिलाफ चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इसी बात से नाराज होकर देर शाम विमलेश अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा. उसी दौरान वह घर पहुंची तो बेटे ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने आयी उसकी बेटी को भी आरोपी ने मारपीट कर घायल कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

