भभुआ सदर.
शहर के अतिव्यस्त कचहरी रोड से शुक्रवार को फिर बाइक चोरी हो गयी. मामले में खनांव गांव निवासी शिवप्रसाद गुप्ता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि वह शुक्रवार को 10 बजे बाइक से कचहरी में अपने काम से आया था. बाइक उसने कचहरी गेट पर खड़ी की थी. लेकिन, जब वह साढ़े 11 बजे बाहर निकला, तो उसकी बाइक गायब थी. इसकी काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नही चला. मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

