15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीपीओ के निरीक्षण में चंदा विद्यालय में लटका मिला ताला, सहायक शिक्षिका निलंबित

प्रधानाध्यापिका सहायक शिक्षिका को विद्यालय का प्रभार दे थी अवकाश पर

= प्रधानाध्यापिका सहायक शिक्षिका को विद्यालय का प्रभार दे थी अवकाश पर भभुआ नगर. चैनपुर प्रखंड के चंदा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षिका नेहा परवीन पर विभागीय कार्रवाई की गाज गिरी है. विद्यालय में ताला लटका मिलने और निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने के मामले में शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है. दरअसल, मामला आठ नवंबर का है, जब डीपीओ स्थापना शंभू प्रसाद सिंह की टीम अचानक चंदा विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची, तो विद्यालय में ताला लटका मिला. टीम दोपहर 1:45 बजे विद्यालय परिसर पहुंची थी, लेकिन दोपहर में भी विद्यालय में पठन पाठन की जगह वहां पूर्णतः सन्नाटा देखा गया. देखा गया कि विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटक रहा है और कोई शिक्षक या विद्यार्थी मौजूद नहीं हैं. जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अवकाश पर थीं और उन्होंने विद्यालय संचालन का प्रभार सहायक शिक्षिका नेहा परवीन को सौंपा था. इधर, शिक्षा विभाग ने विद्यालय समय में ताला बंद मिलने को गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा था. लेकिन, नेहा परवीन द्वारा दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. इधर, डीपीओ स्थापना ने इस प्रकरण को शिक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन माना और अनुशासनहीनता के आधार पर निलंबन की अनुशंसा की. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अनुशंसा पर सहमति देते हुए सहायक शिक्षिका के निलंबन का आदेश जारी कर दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीओ स्थापना शंभू प्रसाद सिंह ने कहा जिले में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने, विद्यालयों में समय का पालन सुनिश्चित कराने और अनुशासन बनाये रखने के लिए लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. कई विद्यालयों में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद विभाग ने तय किया है कि निरीक्षण में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इधर, इस घटना के बाद स्थानीय अभिभावकों में भी चर्चा तेज हो गयी है. लोगों का कहना है कि स्कूलों के नियमित संचालन से ही बच्चों की पढ़ाई बेहतर हो सकती है. शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और आगे भी निरीक्षण अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel