मोहनिया शहर.
रामगढ़–मोहनिया पथ स्थित डड़वा छलका के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है. सड़क इनती जर्जर है कि हादसे की आशंका बनी रहती है. इस रास्ते रामगढ व बक्सर जिले सहित पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के लोग भी आते-जाते हैं. ट्रक, बस और छोटे वाहनों का परिचालन होता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का चौड़ीकारण किया गया. लेकिन, छलका के पास टूटी सड़क को नहीं बनाया गया. इससे गुजरना मुश्किल हो गया है. बरसात के मौसम में सड़क के गड्ढे में पानी भर जाता है. इससे दोपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो जाते हैं. प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन और सड़क विभाग से जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है. ताकि, दुर्घटनाओं की आशंका से बचा जा सके और यात्रियों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

