11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की चारदीवारी नहीं होने से हो रही परेशानी

कुड्डी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पौरा में विद्यालय की चहारदीवारी नहीं होने के चलते काफी परेशानी होती है

विद्यालय बंद होने के बाद असामाजिक तत्व फैलते गंदगी, करते तोड़फोड़ चांद. प्रखंड अंतर्गत कुड्डी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पौरा में विद्यालय की चहारदीवारी नहीं होने के चलते काफी परेशानी होती है. कई बार विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों द्वारा चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया है. विद्यालय तक जाने का रास्ता खराब होने के चलते शिक्षक अपनी बाइक को बरसात होने की स्थिति में सड़क पर ही खड़े कर देते हैं, जहां से बाइक चोरी की भी समस्या बनी रहती है. विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने के चलते विद्यालय के जमीन पर धीरे-धीरे अतिक्रमण भी बढ़ते जा रहा है. इस स्थिति में बच्चों को खेलने कूदने में काफी परेशानी होती है. इसके लिए विद्यालय स्तर से कई बार प्रखंड तथा जिला प्रशासन को तथा शिक्षा विभाग को आवेदन दिया गया, परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी, जिससे काफी परेशानी हो रही है. चहारदीवारी नहीं रहने के चलते विद्यालय बंद होने के बाद भी गांव के बच्चे शौचालय का दुरुपयोग करते हैं और उसमें मिट्टी, कंकड आदि डाल कर जाम कर देते हैं, जिससे शौचालय बार-बार खराब हो जाता है, साथ ही पेयजल की व्यवस्था को भी बार-बार खराब कर देते हैं. इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी ने बताया कि चहारदीवारी नहीं होने के चलते विद्यालय बंद होने के बाद शरारती बच्चे व असामाजिक तत्व के लोग यहां गंदगी कर देते हैं और तोड़ फोड़ करते हैं. साथ ही पढ़ाई के दौरान बच्चे बीच में ही भाग जाते हैं. विद्यालय की चहारदीवारी हो जाती तो बहुत अच्छा होता. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चांद प्रकाश कुमार ने बताया कि इसकी सूचना प्रपत्र में भरकर दो माह पहले जिला शिक्षा विभाग को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel