मोहनिया शहर. शनिवार को एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुबोध मेहता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भभुआ में आयोजित प्रधानमंत्री की जनसभा में स्थानीय विकास से जुड़े मुद्दों तथा जनता की वास्तविक समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि मोहनिया–रामगढ़–अधौरा रेललाइन कनेक्टिविटी की मांग लंबे समय से उठायी जा रही है. पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने भी इस मुद्दे को कई बार प्रमुखता से उठाया, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस विषय पर एक शब्द तक नहीं कहा. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी कहा था कि क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म पर कोई समझौता नहीं होगा, लेकिन आज बिहार इन तीनों मोर्चों पर सबसे खराब स्थिति में है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के पास विकास पर बोलने के लिए अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे मंचों से कट्टा, बंदूक और अपराध जैसी बातों को उछालकर भावनात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कैमूर जिले की सभी चार सीटों पर राजद समर्थित या राजद प्रत्याशियों की भारी जीत होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता बदलाव के मूड में है. रामगढ़ में राजद नेता अजीत सिंह द्वारा दिये गये बयान कि यदि रामगढ़ से अजीत सिंह नहीं जीतेंगे तो तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री नहीं बन पायेंगे पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ मेहता ने कहा कि हर वोट की अपनी अहमियत होती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक वोट से मायावती ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिरा दी थी. इसलिए रामगढ़ सीट पर हार सीधे तौर पर तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री दावेदारी को प्रभावित करेगी. ऐसे में अजीत सिंह का बयान तार्किक और वास्तविकता पर आधारित है. प्रेसवार्ता में राजद जिलाध्यक्ष अकलू राम, प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार, नंद कुमार सहित कई नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

