पुसौली.
ग्रीड उपकेंद्र पुसौली में मरम्मत को लेकर गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी़ पुसौली ग्रिड उपकेंद्र के सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक उपकेंद्र में मरम्मत कार्य किया जायेगा. इस दौरान 132 केवी ग्रिड उपकेंद्र मुंडेश्वरी, 33 केवी पुसौली, 33 केवी बहुअरा व 33 केवी सरहुला फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी. इसको लेकर समय रहते उपभोक्ता बिजली से संबंधित कार्य को निबटा ले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

