चैनपुर.
थाना क्षेत्र के मदरा गांव में पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के बाद घायल लोग चैनपुर थाना पहुंचे, जहां से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. मदरा गांव निवासी नचकू बिंद ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर गांव के ही चंद्रिका बिंद और उसके परिवार के सदस्यों पर मारपीट का आरोप लगाया है. नचकू बिंद का कहना है कि वह अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी चंद्रिका बिंद, उसकी पत्नी और पुत्री उनके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. नचकू बिंद ने बताया कि उन्हें बचाने आयी उनकी बहू पूनम देवी के साथ भी मारपीट की गयी. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

