11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायतस्तरीय कर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग

रामपुर में आदि कर्म योगी अभियान का प्रशिक्षण संपन्न

रामपुर.

प्रखंड मुख्यालय प्रोसेस लैब में दो दिवसीय आदि कर्म योगी अभियान का मंगलवार को समापन हुआ. प्रशिक्षण के दूसरे दिन पंचायत स्तरीय कर्मी विकास मित्र, आवास सहायक, एएनएम, सीएचओ, आंगनबाड़ी सेविका व प्रवेशिका सहित अन्य विभागों के प्रतिभागी शामिल थे. इसे प्रशिक्षकों ने चार छोटे समूहों में बांटा. इन समूहों को चार विषय दिये गये. पहला, आदर्श ग्राम की रूपरेखा. दूसरा, दूसरे समूह से मिलकर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करने की विधि. तीसरा, सामूहिक सहभागिता से मुश्किल कार्य को आसानी से पूरा करने की प्रक्रिया. चौथा, गांव का नजरी नक्शा बनाने की तकनीक. चर्चा के बाद चारों समूहों को अलग-अलग समस्याएं दी गयीं और अभियान में उपस्थित पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों की मौजूदगी में उनके समाधान प्रस्तुत कराये गये. प्रस्तुतिकरण के दौरान पायी गयी कमियों को प्रशिक्षकों ने पुनः सुधार कर जानकारी दी. प्रशिक्षक के रूप में जीविका बीपीएम अनिल कुमार चौबे, कल्याण पदाधिकारी अखिलेश कुमार, रानी गीता बाल विकास पर्यवेक्षिका रवि प्रकाश एवं स्वास्थ्य प्रबंधक जयप्रकाश सिंह मौजूद रहे. बताया गया कि सरकार की योजनाओं को अनुसूचित जनजातियों तक पहुंचाना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है. क्षेत्र के इब्राहिमपुर, भीतरिबांध और बाराडीह गांव में रहने वाले लगभग एक हजार की आबादी इस योजना से लाभान्वित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel