कर्मनाशा.
दुर्गावती स्टेशन रोड स्थित नवनिर्मित यात्री शेड पर लिखा नेमप्लेट बुधवार की रात्रि में असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. गुरुवार की सुबह यह कृत्य देख लोगों में चर्चाएं शुरू हो गयी. जानकारी के अनुसार, यह यात्री शेड हाल में ही लोगों के सुविधाओं के मद्देनजर जिला परिषद सदस्य दीपक यादव की पहल पर लाखों रुपये की लागत से बनाया गया है. निर्मित यात्री शेड पर नेमप्लेट भी लगाया गया था. जिसे रात में कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही जिला पार्षद दीपक यादव ने मौके पर पहुंचकर जायज लिया और कहा कि यह अत्यंत ही निंदनीय कार्य है. यह शेड प्रखंड क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है. प्रतिदिन काफी संख्या में लोग ब्लॉक परिसर में अपने काम से आते हैं. यह शेड उन्हें बैठने और ठहरने के लिए बनाया गया है. साथ ही उन्होंने अंदेशा जताया कि जो लोग आज नेमप्लेट को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वे कल पूरे भवन को भी क्षतिग्रस्त कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी बनती है. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

