भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर युवक घायल
मोहनिया शहर.
गया-डीडीयू मंडल के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से उतरकर पानी लेने गये युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया. युवक प्लेटफॉर्म पर उतरा, तभी ट्रेन चल पड़ी. ट्रेन पकड़ने के दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पर युवक गिरकर घायल हो गया. घायल की पहचान औरंगाबाद जिले के ओबरा गांव निवासी अर्जुन बैठा के 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप की गयी. जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ प्रयागराज घूमने गया था. वह अपने दोस्तों के साथ घूमकर घर लौट रहा था. इसी दौरान पानी लेने के लिए स्टेशन पर उतरा. इस दौरान ट्रेन चल दी. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान नीचे गिर गया. इससे वह घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने घायल युवक को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर, जीआरपी ने युवक के मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

