चांद.
बुधवार को बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमा राजा बाजार में भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए वहां पर गेट भी बनाया गया था. प्रखंड मुख्यालय स्थित चांद नहर पर सैकड़ो की संख्या में जब गाड़ियों के काफिले के साथ बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद वहां पहुंचे, तो हाथों में बैनर व झंडे लिये जाेरदार नारे के साथ फुल-माला से माल्यार्पण कर काफी संख्या में समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान काफी संख्या में गाड़ियों का काफिला होने के चलते सड़क काफी देर तक जाम हो गयी थी. इस दौरान बसपा नेताओं से चर्चा करते हुए बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद भगवानपुर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के लिए रवाना हुये. मौके पर बसपा के अरुण कुमार, संतोष बिंद, सुरेंद्र राम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

