जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिया निर्देश प्रतिनिधि,भभुआ नगर. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने समाहरणालय स्थित इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने विधानसभा क्षेत्रवार इवीएम के पृथक्करण (सेग्रीगेशन) कार्य की प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के इवीएम मशीनों को पृथक करने का कार्य करें. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि सेग्रीगेशन का कार्य पूरी शुद्धता और पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाये और किसी भी विधानसभा क्षेत्र की इवीएम किसी अन्य क्षेत्र में नहीं जानी चाहिए. इसके लिए विशेष सावधानी बरती जाये. साथ ही संबंधित अधिकारियों को इवीएम मशीनों की दोबारा क्रॉस-चेकिंग करने का भी निर्देश दिया, ताकि कोई त्रुटी न रह जाये. मौके पर निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग, सहायक नोडल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिला पदाधिकारी ने सभी कर्मियों से कहा कि निर्वाचन संबंधित सभी कार्य आचार संहिता के अनुरूप निष्पक्ष व सजगता के साथ संपन्न करायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

