भभुआ ग्रामीण.
थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में छत से गिरकर एक बच्चा घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार घायल बच्चा खजुरिया गांव निवासी संतोष पासवान का पुत्र अभिमन्यु कुमार बताया जाता है. बताया गया कि अभिमन्यु छत पर खेल रहा था. तभी अनियंत्रित होकर वह छत से नीचे गिर पड़ा. इसके उसका सिर फट गया. गंभीर हालत में इलाज के लिए परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद तत्काल एंबुलेंस की मदद से उसे बनारस ले जाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

