बोलेरो चालक को लोगों ने पकड़कर पीटा, गाड़ी किया क्षतिग्रस्त
शहर के चकबंदी रोड पर सुबह नौ बजे की घटना, धक्के से तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त
गैराज में काम करने वाले नौसिखिया युवक चला रहा था बोलेरो
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
शुक्रवार को सुबह नौ बजे शहर के चकबंदी रोड में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब एक बोलेरो चालक ने ब्रेक की जगह एक्सेलेटर पर पैर रख दिया. जिससे बोलेरो अनियंत्रित हो गयी. इस दौरान सड़क किनारे खड़ा एक लैब टेक्नीशियन उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. लैब टेक्नीशियन को धक्का मारने और कई बाइक को क्षतिग्रस्त करने के बाद बोलेरो सड़क किनारे दीवार से जा टकरायी. दीवार से टकराने के बाद अफरा-तफरी के बीच मौके पर मौजूद लोगों ने बोलेरो चालक के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. दरअसल जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त चकबंदी रोड स्थित कोचिंग सेंटरों से बच्चों की छुट्टी हुई थी और सड़क से दर्जनों छात्र व छात्राएं कोचिंग करने और घर वापस लौट रही थी. जब बोलेरो ने रफ्तार पकड़ी तो छात्र- छात्राएं भी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि दीवार से टकराने की वजह से बड़ा हादसा टल गया और जानमाल का अधिक नुकसान नहीं हुआ. इधर, बोलेरो की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल लैब टेक्नीशियन वार्ड संख्या 11 निवासी हरिहर प्रसाद के बेटे 40 वर्षीय आनंद कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां चोट गंभीर होने की वजह से इमरजेंसी में तैनात डॉ विनय तिवारी ने लैब टेक्नीशियन को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर, घटना की जानकारी पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.घटना से चकबंदी रोड में मची अफरा- तफरी
बताया जा रहा है कि बोलेरो राजेंद्र सरोवर स्थित एक गैरेज पर बनने के लिए आयी थी. गैरेज का एक कर्मी शुक्रवार सुबह गैरेज खोलने के बाद बोलेरो को लेकर चलाने निकल पड़ा. चकबंदी रोड में आने के बाद गायत्री मंदिर के समीप वह बोलेरो को बैक कर रहा था, इसी दौरान बोलेरो चला रहा नौसिखिया चालक का पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर चला गया. एक्सीलेटर पर पैर जाते ही बोलेरो अनियंत्रित हो गयी और लैब टेक्नीशियन सहित तीन चार बाइक को रौंदते हुए समीप के दीवार से जा टकरायी.शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस करेगी कार्रवाई
नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है. मौके पर पुलिस को भेजा गया था, जहां लोगों से बयान लिया गया है अगर शिकायत दर्ज की जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

