मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के चांदनी चौक पर गुरुवार को बाजार करने आयी वृद्ध महिला से ठगी कर रहे एक आरोपित को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार आरोपित सासाराम निवासी शिवजी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, भभुआ के डिहरा गांव निवासी फूलमती कुंवर वृद्ध महिला मोहनिया बाजार करने आयी थी. उसी दौरान आरोपित एक नकली सोने का गुल्ली महिला के पास गिरा दिया और फिर उठा कर बोला यह आपका सोने का गुल्ली है, तो वृद्ध महिला ने बोला नहीं हमारा नहीं है. इसके बाद महिला को झूठ बोला कि यह सोने का गुल्ली आगे जा रहे व्यक्ति का गिरा है, हमलोग आपस में बांट लेते हैं. इसके बाद महिला से पैसा की मांग की गयी, महिला बोली मेरे पास पैसा नहीं है. तब आरोपित ने कहा जो कान में पहनी है वह दे दिजिए और सोने का गुल्ली दे देते हैं. महिला से बहला फुसला कर सोने की बाली ले लिया गया और सोने का गुल्ली देकर जाने लगा. इसी दौरान महिला को शक हुआ तो हो हल्ला करने लगी, जिसे देख स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. इसी आरोपित द्वारा 15 दिन पहले मोहनिया के उमरावती देवी से भी नकली सोना का गुल्ली देकर सोने की बाली ठग लिया गया था. इसे लेकर उक्त महिला द्वारा भी थाने पहुंचकर शिकायत की गयी है. इधर, पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

