मोहनिया शहर.
शहर के स्टेशन रोड स्थित एक मकान में काम कर रहा मजदूर दीवार से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसे इलाज के लिए आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. घायल मजदूर का इलाज किया गया. घायल मजदूर मामदेव गांव निवासी ललन ठाकुर का पुत्र नीरज कुमार है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित एक मकान में मजदूरी करने पहुंचा था और काम शुरू करने से पहले वह दीवार पर पानी दे रहे था. इसी दौरान पैर फिसलने से वे पांच फुट ऊंची दीवार से नीचे गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास मौजूद लोग उन्हें तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया लेकर गये़ आपातकालीन कक्ष में तैनात चिकित्सकों ने इलाज किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

