मोहनिया शहर. दिल्ली से कोलकाता को जाने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर डिड़खिली के पास स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार की रात से नयी दर पर वाहनों से टैक्स वसूली शुरू हो गयी है. यहां अब 5 से 10 रुपये बढ़ोतरी के साथ वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है. इसके साथ ही अब हाइवे पर सफर करना और महंगा हो गया है. मालूम हो कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) द्वारा पिछले वर्ष की तरह वित्तीय वर्ष 2025-2026 में भी बदलाव कर टोल टैक्स में एक अप्रैल से वृद्धि कर दिया गया है, जो एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगा. यहां नया रेट लागू होने के बाद सोमवार की मध्य रात 12 बजे से यूपी से बिहार व बिहार से यूपी जाने वाले वाहनों से नयी दर पर टैक्स वसूली शुरू कर हो गयी है. दरअसल, हाइवे पर हर 60 किमी की दूरी पर सरकार टोल टैक्स वसूलने का काम कर रही है. इसी क्रम में कैमूर जिले के डिड़खिली मोहनिया स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की बढ़ोतरी होने से टोल प्लाजा से होकर यूपी-बिहार में सफर करने वाले वाहन स्वामियों की जेबें ढीली होनी शुरू हो गयी हैं. जबकि, टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले वाहन चालकों से अब पास बनाने के बाद 10 रुपये अधिक वसूल किया जायेगा, यानी अब 350 रुपये देना होगा. # एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक का टोल रेट वाहन सिंगल रिटर्न मासिक कार, जीप, वैन 60 95 2085 व्यावसायिक वाहन 100 150 3365 बस, ट्रक 210 315 7050 तीन एक्सल से ऊपर 330 495 11055 सात एक्सल से ऊपर 405 605 13455 # एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक का टोल रेट वाहन सिंगल रिटर्न मासिक कार, जीप, वैन 65 95 2155 व्यावसायिक वाहन 105 155 3485 बस, ट्रक 220 330 7300 तीन एक्सल से ऊपर 345 515 11445 सात एक्सल से ऊपर 420 625 13935 नोट -पहले प्राइवेट वाहन 340 रुपये में एक माह आते-जाते थे, जहां अब 350 रुपये देना होगा. फास्ट टैग नहीं रहने पर वाहन स्वामियों को पहले की तरह ही टोल टैक्स दोगुना देना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

