मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया. कोचस की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और मोहनिया से सासाराम जा रहा एक सवारी वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे के समय सवारी वाहन पर दर्जनों यात्री सवार थे, लेकिन सौभाग्य से सभी बाल-बाल बच गये और कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. जिसकी सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए स्कॉर्पियो वाहन को साइड कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना मोड़ पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से लगातार दुर्घटना का खतरा बना रहता है. साथ ही लोगों ने प्रशासन से जल्द स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

