= पटेल कॉलेज से निकलने वाली पदयात्रा में अधिकारी सहित युवा होंगे शामिल भभुआ सदर. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आज शनिवार को भभुआ नगर में भव्य सरदार @ 150 पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा. युवाओं में एकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों सहित लगभग 500 प्रतिभागियों के शामिल रहने की उम्मीद है. पदयात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगी. वहीं, भभुआ मोहनिया मार्ग में लल्लू भाई माल के पास प्रतिभागियों के लिए जलपान व विश्राम की व्यवस्था की गयी है. इस कार्यक्रम को सफल और आकर्षक बनाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के साथ एनएसएस, माय भारत स्वयंसेवक, स्काउट-गाइड, युवा मंडल व महिला मंडल के सदस्य भी शामिल होंगे. इस दौरान सभी संस्थान अपने-अपने बैनर और एकता संदेश लिखे स्लोगन के साथ पदयात्रा में भाग लेंगे. सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा. उद्घाटन मंच पर सरदार पटेल व भारत माता का तैल चित्र आकर्षण का केंद्र रहेगा. साथ ही राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी जाएगी तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीआरडीए निदेशक मयंक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला युवा पदाधिकारी सुशील करोलिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर रूपरेखा तय की गयी. बैठक में बताया गया कि पदयात्रा के दौरान पुलिस बल, स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पर्षद की टीम अपना सहयोग प्रदान करेंगे. वहीं, ढोल-नगाड़े, ध्वनि व्यवस्था और सांस्कृतिक झांकियों से कार्यक्रम को और भव्य बनाया जायेगा. सरदार पटेल की वेशभूषा में विशेष झांकी भी प्रदर्शित की जायेगी, जो पदयात्रा का मुख्य आकर्षण होगी. उधर, भभुआ के बाद रविवार को मोहनिया अनुमंडल में भी यह पदयात्रा निकाली जायेगी. जिला और अनुमंडल स्तर पर आयोजित होनेवाला यह कार्यक्रम युवाओं में एकता, समरसता और राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद या विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा. आयोजकों ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सरदार पटेल के विचारों और राष्ट्रीय एकता के संदेश को मजबूत करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

