मोहनिया सदर. शुक्रवार को बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव, लेखा सहायक, तकनीकी सहायक व बीपीआरओ के साथ पंचायती राज से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन, अभिलेखों के संधारण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म व मृत्यु निबंधन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, कबीर अंत्येष्टि योजना, पंचायत सरकार भवन के निर्माण, कचरा प्रसंस्करण इकाई की क्रियाशीलता, ग्राम पंचायत में पंचायत कर्मियों की उपस्थिति व आरटीपीएस केंद्र के संचालन के संबंध में बैठक कर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. साथ ही बैठक में कहा गया कि पंचायत सचिव अपने पंचायत कार्यालय भवन में कर्मियों की उपस्थिति व अभिलेखों का संधारण समुचित तरीके से करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा सभी पंचायत सचिव से वार्ड वार नल जल योजना की क्रियाशीलता व सभी घरों में जलापूर्ति के संदर्भ में लिखित जानकारी देते हुए प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि जहां भी जलापूर्ति में समस्या आ रही है तीन दिन के अंदर लिखित रूप से कार्यालय को प्रतिवेदित समर्पित करेंगे, ताकि पीएचइडी के संबंधित अधिकारियों को तत्काल इस समस्या के निवारण के लिए सूचित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

