15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशामुक्त भारत अभियान के तहत विद्यालयाें व महाविद्यालयों में हुए कार्यक्रम

छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त जीवन जीने का लिया संकल्प

छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त जीवन जीने का लिया संकल्प भभुआ नगर. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और सरकारी कार्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत छात्रों, शिक्षकों तथा सरकारी कर्मियों ने सामूहिक रूप से नशा मुक्त जीवन जीने और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण के साथ हुई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने नशे से दूर रहने और दूसरे लोगों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने का वचन दिया. इधर, विद्यालयों और महाविद्यालयों में आयोजित विशेष सत्र में विशेषज्ञों तथा शिक्षकों ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया. वक्ताओं ने कहा कि नशे का दुरुपयोग न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि इसका सीधा असर परिवार, समाज और देश के विकास पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि नशा मानसिक संतुलन को बिगाड़ता है, सामाजिक व्यवहार को प्रभावित करता है और कई बार अपराध व दुर्घटनाओं की वजह बनता है. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि युवा किसी भी राष्ट्र की असली शक्ति होते हैं. देश के विकास, नवाचार और सामाजिक परिवर्तन में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. ऐसे में यह आवश्यक है कि युवा वर्ग नशे जैसी बुराई से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान दें. वक्ताओं ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान तभी सफल होगा, जब हर युवा इस अभियान से जुड़े और जागरूकता को घर परिवार और समाज तक फैलाएं. अंत में सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं नशा मुक्त रहेंगे, बल्कि अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी नशा मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. सभी ने कहा कि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है, इसलिए कैमूर को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने के लिए वे निरंतर प्रयास करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel