पुसौली. स्थानीय डीएवी स्कूल में शनिवार को छठ पर्व पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल विद्यार्थियों ने छठ पर्व से जुड़ी लोक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को गीत और नृत्य के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने छठ में उपयोग होने वाली सामग्रियों को प्रदर्शित करते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जेएन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छठ पर्व अब केवल बिहार का नहीं रहा, बल्कि यह पूरी दुनिया में बिहार की पहचान बन चुका है. यह पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर और लोक आस्था का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

