दुर्गावती़ थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर नकदी रुपये सहित सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया कि घटना की जानकारी, तब हुई रात के करीब दो बजे लघुशंका के लिए जागे. देखा कि आंगन वाली सिढ़ी का दरवाजा खुला हुआ है. कुछ सामान आंगन में बिखरे पड़े हैं. उन्होंने अंदेशा जताया कि चोर छत पर चढ़ गये होंगे और सीढ़ी से घर के अंदर प्रवेश कर गये होंगे. गांव के लोग सोमवार की सुबह जब अपने खेतों पर गये, तो देखा कि घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर एक खाली बक्सा फेंका हुआ है. घरेलू उपयोग में लाये जाने वाले कुछ सामान बिखरा हैं. सूचना पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की. गृहस्वामी अरुण कुमार दुबे ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने घुस में घुसकर 80 हजार रुपये नकद, करीब 25 ग्राम सोने का जेवर, लगभग 60 ग्राम चांदी का जेवर बक्से से चोरी कर ली. वहीं, बैग में रुखे रुपये चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि पिंडदान आदि यज्ञ के लिए गयाजी जाना था, लेकिन उससे पहले ही घर में चोरी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

