10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटेल कॉलेज से लेकर पटेल व जेपी चौक तक लगा रहा भीषण जाम

कुव्यवस्था ने शहर की सड़कों को बनाया खतरनाक, निकलने के बाद लोग लेते हैं राहत की सांस

कुव्यवस्था ने शहर की सड़कों को बनाया खतरनाक, निकलने के बाद लोग लेते हैं राहत की सांस = अनुमंडल और नगर प्रशासन की अनदेखी व फुटपाथों के बंदरबांट और लूट से हर वक्त लग रहा जाम = ट्रैफिक पुलिस के तैनाती के बावजूद नही जा रही शहर में जाम की समस्या भभुआ सदर. शहर के एकता चौक, जयप्रकाश चौक और पटेल चौक की स्थिति आजकल इतनी अराजक हो चुकी है कि यहां से वाहन सवार या पैदल रहे लोग कड़ी मशक्कत के बाद निकलने पर राहत की सांस ले रहे है और फिर अतिक्रमण और इस व्यवस्था पर प्रशासन को कोस रहे है. शनिवार को दोपहर एक बजे स्नातक की प्रथम पाली खत्म होने और स्कूलों की छुट्टी होने के बाद शहर का पश्चिमी छोर यानी पटेल कॉलेज से लेकर वन विभाग और वन विभाग से पटेल चौक और जयप्रकाश चौक तक भीषण जाम लग गया, स्थिति यह हो गयी कि ट्रैफिक पुलिस के रहने के बावजूद पहुंची डायल 112 पुलिस को जाम छुड़ाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान चारों तरफ अफरातफरी का माहौल रहा तो पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बची. दरअसल, प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाह रवैये के चलते शहर के प्रायः सभी प्रमुख चौक चौराहे आज अतिक्रमण और अराजकता व मनमानी के शिकार हो चले हैं, लेकिन प्रशासन इस शहरी कुव्यवस्था से पूरी तरह से मुंह फेरे हुए हैं. जबकि, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए एसपी ने सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की है, बावजूद इसके ट्रैफिक जाम का सिरदर्द आज भी शहर में एक बड़ी समस्या बनी है. एकता चौक पर तो पुलिस के मौजूद रहने के बाद भी जाम की समस्या आम हो चली है. शनिवार को एकता चौक और जयप्रकाश चौक पर ट्रैफिक पुलिस के तैनात रहने के बावजूद बेतरतीब व भीषण जाम लगा रहा. जबकि एक दिन पहले डीजीपी बिहार विनय कुमार के भभुआ आने की सूचना पर सभी चौक चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था सख्त रही तो अतिक्रमण कारियों को भी डंडा दिखाया गया और धमकाया जाता रहा, तो पुलिस के भय से ट्रैफिक सिस्टम भी शुक्रवार को अन्य दिनों से कुछ बेहतर पाया गया था. = प्रशासनिक उदासीनता से भी शहरी व्यवस्था हुयेहर ध्वस्त दरअसल, प्रशासनिक उदासीनता व व्यवस्था में अक्षमता के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. लोग नारकीय व्यवस्था से कराह रहे हैं. लेकिन, उनकी सुनने वाला कोई नही हैं. यहां की सड़कों से आप संभल कर न निकले तो किसी भी तरह की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है. खासकर कचहरी रोड में स्थिति ऐसी हैं कि इस मुख्य और सकरी हो चुकी सड़क का किनारा अतिक्रमण कारियों के भेंट चढ़ चुका हैं, कुछ खाली जगह कुछ अधिकारियों के सरकारी आवास के आगे हैं, जहां मजबूरन लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे ही पार्क करते हैं, कचहरी रोड पर स्थित एसपी ,एसडीओ आदि पदाधिकारियों के आवास के सामने ही कचहरी मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर वाहनें खड़ी हो रही हैं. = चलाया जायेगा अभियान शहरी कुव्यवस्था के संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि नप के कर्मचारी प्रत्येक दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हैं, मनमानी पर जुर्माना भी ठोका जा रहा है. वैसे भी जल्द ही पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर इसके खिलाफ विस्तृत अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel