मोहनिया शहर.
मानस सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में मेजर ध्यानचंद की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. इसमें जलेबी दौड़ में कक्षा अरुण से प्रथम तक के बच्चों ने भाग लिया. कक्षा द्वितीय के मेंढक दौड़ व कक्षा तृतीय से पंचम तक के बच्चों ने फर्राटा दौड़ का प्रदर्शन किया. कक्षा छह से दशम तक के बच्चों ने एथलेटिक्स में ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, खो-खो व कबड्डी खेल का प्रदर्शन किया. विद्यालय के उपाध्यक्ष प्रोफेसर बच्चन सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर विस्तारक शुभम कुमार व विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं, विभिन्न खेलों में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. विभागीय विज्ञान मेले में भाग लेने वाले उत्तीर्ण बच्चों को भी सम्मानित किया गया. इनमें विज्ञान में अनुरोध, कमल नयन, रागिनी, समृद्धि ,शौर्य, प्रीति, अंशिका, यशवर्धन, आर्या, सिद्धि ने भाग लिया. अंग्रेजी में अमृता, सिद्धि, करिश्मा, निधि, व आदित्य, संगणक में सपना, रूद्र, शुभम, शशांक, शिवम, अंश, समर, तनमय, साक्षी, शिवानी, इत्यादि ने भाग लिया. वही वैदिक गणित में आदर्श, विशाल, मनीष एवं गोपाल को सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

