रामगढ़. प्रखंड की अकोढी पैक्स व रामगढ़ नगर पंचायत के पैक्स के लिए नामांकन के दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए छह सहित 18 लोगों ने नामांकन किया. इनमें 12 सदस्य व छह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया. मालूम हो की अध्यक्ष पद के लिए रामगढ़ नगर पंचायत से पैक्स से कामेश्वर सिंह व राजू सिंह, जबकि अकोढी पैक्स से अमरनाथ चौबे, सुखा देवी, राजकुमार सिंह व संजय सिंह शामिल है. गौरतलब हो की दो अप्रैल को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी हैं. इसमें नौ अप्रैल को मतदान के बाद मतगणना होनी है. वहीं, इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए दो काउंटर बनाये गये हैं. इसमें एक काउंटर रामगढ़ नगर पंचायत के लिए, तो दूसरा अकोढ़ी पैक्स के लिए बनाया गया है. इसमें शांति पूर्वक नामांकन का कार्य किया गया. इसमें रामगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दो लोग, तो सदस्य के लिए पांच लोग, जबकि अकोढी में अध्यक्ष पद के लिये चार लोग, तो सदस्य के लिए सात लोगों ने नामांकन के लिए अपना पर्चा दाखिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

