मोहनिया शहर.
शहर के बरकत नगर के पास सर्विस सड़क पर जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. बता दें की हाल ही में एनएचएआइ की ओर से नाले का निर्माण कराया गया, लेकिन नाला सड़क से ऊंचा बना दिये जाने के कारण बरसात या हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी जमा हो जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जलजमाव से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, पांच सितंबर को मुस्लिम समुदाय का पर्व है. जिसे देखते हुए लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने और नाले की ऊंचाई को ठीक कराने की मांग की है, ताकि पानी का निकासी सुचारू रूप से हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

