भभुआ सदर. 11 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने हेतु रविवार को मेरा युवा भारत, कैमूर (युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसी क्रम में चैनपुर प्रखंड के करजी गांव और चांद प्रखंड के मध्य विद्यालय चांद में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. चैनपुर प्रखंड के करजी गांव में स्वयंसेवक शिवचंद कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली डीडीएसजी युवा क्लब करजांव के कार्यालय से प्रारंभ होकर हाटा पथ तक निकाली गयी, जो लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद संपन्न हुई. रैली में क्लब के अध्यक्ष प्रदुमन कुमार, कोषाध्यक्ष तेजबली कुमार, सूरज कुमार, आकाश कुमार सहित अनेक युवा व ग्रामीण छात्र शामिल हुए. वहीं, मध्य विद्यालय चांद में स्वयंसेवक सौरभ पांडेय द्वारा संगोष्ठी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व और अपने मत का सही उपयोग करने की प्रेरणा दी गयी. मेरा युवा भारत कैमूर के जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने बताया कि स्वीप गतिविधि के अंतर्गत यह अभियान जिले के सभी प्रखंडों में लगातार चलाया गया है. इसका उद्देश्य आम जनता, विशेषकर युवा वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक बनाना है, ताकि विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बना सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

