19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : पंचायत समिति की बैठक में गरमाये रहे जनसमस्याओं के मुद्दे

Kaimur News : अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान करने का दिलाया भरोसा

रामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय सभागार भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव व संचालन बीडीओ रविंदर कुमार ने की. वहीं, बैठक की कार्यवाही शुरू होने से पहले पूर्व के बैठक की समीक्षा की गयी. बैठक प्रमुख श्री यादव ने कहा कि विगत बैठक में पारित प्रस्ताव और लिये गये निर्णय पर कार्रवाई नहीं हुई, जो काफी अफसोसजनक है. इसके बाद प्रमुख ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी धरातल पर स्वच्छता कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. इस पर स्वच्छता पर्यवेक्षक रवि प्रकाश ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है. दो वर्ष बाद भी यह योजना मुकाम तक नहीं पहुंच पायी है. इसको लेकर सबको आगे आना होगा. उन्होंने स्वीकार किया कि नियमित कूड़ा का उठाव नही हो रहा है. उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय की भी मरम्मत करायी जायेगी. इसके बाद बीडीओ ने कहा कि हर हर पंचायत में कूड़ा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण हुआ है. वहां, कचरा से जैविक खाद बनाया जायेगा. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उसे चुनौती के रूप में ले ऐसा कार्य करें. इससे समाज के लोगों को लाभ मिल सके, केवल कोरम पूरा नहीं करना है. आकांक्षी योजना के लिए प्रखंड का चयन हुआ है. इसमें पांच योजना पर विशेष फोकस है स्वच्छता जीविका स्वास्थ्य बाल विकास सहित अन्य को ससमय पूरा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. बीडीसी डिग्री पासवान ने कहा कि दियरी विद्यालय के पास एक कुआं खतरनाक है. उसको मरम्मत कराया जाए. उप प्रमुख सुनील यादव ने कहा बैठक में कई विभाग के लोग अनुपस्थित है, जो कभी नही आते है. इस पर पूर्व बीडीओ दृष्टि पाठक ने कारण बताओ स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटते हुये पत्राचार करने की बात कही थी, जो आज तक नहीं हुआ. सदन में एक दो विभाग को छोड़ कर लगभग प्रखंड स्तरीय कार्यालय के पदाधिकारी अनुपस्थित रहते हैं. बीडीसी अनिता देवी ने कहा कि झाली विद्यालय का भवन पानी से घिरा रहता है. विद्यालय का भवन एवं बाउंड्री पानी से कटाव हो रहा है. बीडीसी डिग्री पासवान ने मुद्दा उठाया कि लक्ष्मी बाई, बृद्धा पेंशन के लिए 60 हजार का आय की मांग की जा रही, जो कर्मचारी द्वारा नही बनाया जा रहा है. इस मुद्दे पर बीडीओ ने सीओ से बात करने की बात कही. बीडीसी दुखी मलाह ने मुद्दा उठाया कि आवास जियो टैग में आवास सहायक द्वारा दो से तीन हजार रुपये लाभुकों से लिये जा रहे हैं. जिसपर बीडीयो ने कहा कि साक्ष्य मिलने पर संबंधित आवास सहायक के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह ने कहा कि अमाव पंचायत में पांच आंगनबाड़ी केंद्र है, जहां पांचों सेंटर 1000 मीटर की दूरी पर चलता है, जिससे कि बच्चों को एक किलो मीटर दूरी से आना पड़ता है. यह चिंता का विषय है. इसका संबंधित विभाग द्वारा कोई जबाब नही दिया गया. वहीं, उप प्रमुख सुनील यादव ने मुद्दा उठाया कि कल्याण पदाधिकारी कल्याणकारी योजनाओं की जनप्रतिनिधियों को जानकारी नही दे पाते हैं. जिसपर कल्याण पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने अपनी गलती को मानते हुए आगे से सभी योजनाओं की जानकारी देने की बात कही. इसके अलावा प्रखंड प्रमुख श्री घूरा सिंह ने कहा कि सात निश्चय योजना का सभी पंचायतों सहित कुड़ारी पंचायत में करोड़ों रुपये का नलजल के गमन के मामला है जिसपर पदाधिकारियों को जानकारी में होने के बावजूद भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. इस बिंदु पर बीडीओ श्री कुमार ने कहा जल्द ही इसे लेकर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान मौके पर सीओ अनु कुमारी, जहांगीर अंसारी, शत्रुधन कुमार, दुखी मल्लाह, रीना देवी, अनिता देवी, रीता देवी, मुखिया दीपक कुमार, श्रीकांत पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel