भभुआ शहर.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जीविका समूह लगातार नयी पहल कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को रतवार पंचायत में शक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के तत्वावधान में जीविका दीदियों की बैठक हुई़ बैठक की अध्यक्षता अंजनी देवी और संचालन सचिव सुगंधा देवी ने किया. उन्होंने बताया कि जीविका से जुड़कर महिलाएं मेहनत के बल पर न सिर्फ स्वावलंबी बन रही हैं, बल्कि दूसरों की भी मदद कर रही हैं. बैठक में एलइडी टीवी के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिखाया गया. पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और अनुदान संबंधी जानकारी साझा की गयी. यह भी बताया गया कि जीविका समूह की महिलाएं पहले से ही पशुपालन, सब्जी उत्पादन और हस्तशिल्प जैसे कार्यों में लगी हैं, और इस योजना से जुड़कर अपने कार्यक्षेत्र को और बढ़ा सकती हैं. अंत में सचिव सुगंधा देवी ने दीदियों से अपील की कि वे इस जानकारी को गांव-गांव में फैलायें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

