भभुआ सदर. भभुआ प्रखंड के अखलासपुर पंचायत भवन में रविवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की महत्वाकांक्षी योजना सितारा (उभयलिंगी व्यक्तियों के एकीकरण, पुनर्वास और न्याय तक पहुंच प्रदान करने की योजना) के तहत विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडरों को उनके कानूनी अधिकार, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और न्याय तक आसान पहुंच के बारे में जागरूक करना था. कार्यक्रम का संचालन व मार्गदर्शन जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के प्रतिनिधिमंडल ने किया गया, जिसमें पैनल अधिवक्ता प्रभाकर कुमार दुबे और अधिकार मित्र आदित्य कुमार व सुनील लाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. जबकि, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अखलासपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार और सितारा योजना की प्रतिनिधि सोनू किन्नर भी मौजूद रही. पैनल अधिवक्ता प्रभाकर कुमार दुबे ने उपस्थित समुदाय को ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 के महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार यह अधिनियम समुदाय को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और कानूनी सुरक्षा का अधिकार प्रदान करता है. अधिकार मित्र आदित्य व सुनील लाल ने बालसा के मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के कानूनी मामले या भेदभाव की शिकायत के लिए वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, सोनू किन्नर ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए समुदाय को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने विशेष रूप से पहचान पत्र और प्रमाण पत्र बनवाने के महत्व पर जोर दिया, जो सभी सुविधाओं का आधार हैं. मुखिया प्रतिनिधि रमेश ने इस पहल की सराहना की और पंचायत की ओर से ट्रांसजेंडर समुदाय को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में अखलासपुर पंचायत के ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य सहित कई आम नागरिकों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने कानूनी शंकाओं का समाधान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

