मोहनिया शहर. अपराध नियंत्रण और मामलों के त्वरित उद्भेदन के दावे करने वाली मोहनिया पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है. थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई दो गंभीर घटना हत्या और तीन माह की बच्ची की चोरी में पुलिस अब तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पायी है. इससे पीड़ित परिजनों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. विगत दिनों चांदनी हत्याकांड का अब तक खुलासा हुआ. साथ ही 23 दिन बीतने के बाद भी चोरी गयी बच्ची का सुराग नहीं लग सका है. इससे परिजनों में नाराजगी है. इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच में लगातार जुटी हुई है. कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द हत्याकांड और बच्ची चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. केस-1 चांदनी हत्याकांड, 19 दिन बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी 29 सितंबर की सुबह मोहनिया के बरेज विद्यालय के पास एनएच किनारे एक निजी मकान के ऊपरी तल्ले से एक महिला का शव बोरे में बंद हालत में बरामद हुआ था. मृतका की पहचान चांदनी देवी (30 वर्ष), पति प्रजापति मिश्रा के रूप में हुई थी. वह मूल रूप से कुदरा थाना क्षेत्र के जरूहा गांव की निवासी थी. चांदनी देवी 27 सितंबर से लापता थी. परिजनों ने उसी दिन मोहनिया थाने में इसकी सूचना दी थी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. दो दिन बाद जब सास ऊपरी तल्ले की सफाई करने गयी, तो वहां से तेज दुर्गंध आ रही थी. बोरा खोल कर देखने पर चांदनी का शव मिला. शव मिलने के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और शव को उठाने देने से इंकार कर दिया था. इस दौरान गुस्साये लोगों ने एनएच-19 को कुछ समय तक जाम भी किया था. लेकिन, घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी हत्याकांड की गुत्थी सुलझ नहीं पायी है. परिजन अब भी न्याय की उम्मीद में पुलिस कार्रवाई पर टकटकी लगाये हैं. केस-2 बस स्टैंड से चोरी हुई तीन माह की बच्ची का अब तक पता नहीं 24 सितंबर को मोहनिया बस स्टैंड के पास से एक छात्रा द्वारा तीन माह की बच्ची चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया था. घटना सीसीटीवी केमरे में कैद भी हुई थी. जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी निरहु मुसहर की पत्नी बदमी देवी अपनी दो बेटियों (तीन माह और तीन वर्ष) के साथ अपने माता-पिता से मिलने मोहनिया आयी थी. जब वह चांदनी चौक पर पानी लेने गयी, तो उसने तीन माह की बच्ची को पास खड़े एक स्कूली ड्रेस पहने एक छात्रा को कुछ देर के लिए पकड़ने को कहा. इसी दौरान वह छात्रा बच्ची को लेकर फरार हो गयी. सीसीटीवी फुटेज में पिंक और व्हाइट ड्रेस पहनी एक छात्रा को बच्ची को गोद में लेकर भागते हुए देखा गया था, लेकिन 23 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्ची को बरामद नहीं कर सकी है. ………..पुलिस ठोस सुराग लगाने में विफल, कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

