14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए का सड़क जाम, मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने पर विरोध

एंबुलेंस आदि आपातकालीन सेवाओं को नहीं किया गया बाधित, दुर्गावती में एनडीए कार्यकर्ताओं ने एनएच-19 पर दो घंटे तक किया चक्का जाम

दुर्गावती में एनडीए कार्यकर्ताओं ने एनएच-19 पर दो घंटे तक किया चक्का जाम

भाजपा सहित घटक दलों ने कहा- यह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, मातृ-शक्ति का अपमान

दुर्गावती.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने के विरोध में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दलों ने गुरुवार की सुबह सात बजे से स्थानीय मुख्यालय बाजार के पास एनएच-19 पर धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया. सुबह सात बजे से नौ बजे तक सड़क के दोनों लेन पूरी तरह से ठप रहे. पूर्वी दिशा में लगभग तीन किलोमीटर दूर डिड़खिली तक और पश्चिमी दिशा में ढाई किलोमीटर दूर रोहुआ खुर्द गांव के सामने तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि, एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को नहीं रोका गया. इस दौरान दुकानदारों से भी अपनी दुकानें कुछ समय के लिए स्वेच्छा से बंद रखने का आग्रह किया गया, ताकि यह संदेश विपक्ष को मिले कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान नहीं, बल्कि देश की समस्त मातृ-शक्ति का अपमान है.मौके पर मौजूद एनडीए कार्यकर्ताओं ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय मां को गाली दी गयी थी, जो अत्यंत निंदनीय है. यह विरोध सिर्फ किसी एक नेता के खिलाफ नहीं बल्कि, महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए है. पार्टी नेताओं का कहना था कि लगातार हार का सामना कर रहे विपक्षी दल अब मर्यादाओं को तोड़ रहे हैं, इसलिए जनता को उनके खिलाफ खड़ा होना होगा. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं ने ”राहुल-तेजस्वी मुर्दाबाद” के नारे भी लगाये. विरोध प्रदर्शन में भाजपा के जिला महामंत्री प्रमोद मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार केवट, भाजपा दक्षिणी भाग के प्रखंड अध्यक्ष सोनू पांडे, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मुरारी पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा व भाजपा नेता हिमांशु चौबे समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel