दुर्गावती. स्थानीय सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता सिन्हा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकलकर रेलवे स्टेशन रोड होते प्रखंड सह अंचल कार्यालय के रास्ते वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर संपन्न हुई. रैली में शामिल कर्मियों ने मतदान शत प्रतिशत करें…. कैमूर का बढ़े सम्मान…, छोड़ों अपने सारे काम, पहले करें मतदान…, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है आदि कई नारे भी लगाये. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव, बीसीएम आशुतोष कुमार प्रभाकर, वरीय लिपिक त्रिभुवन नारायण सिंह के अलावा सुशील चंद्र तिवारी, अनुज कुमार व एएनएम, आशा फेसिलेटर, आशा आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

