निजी क्लीनिकों का सहारा लेने को हुए मजबूर
मोहनिया शहर.
अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं. मंगलवार को अस्पताल की एकमात्र एक्स-रे मशीन अचानक खराब हो गयी. इससे पूरे दिन मरीज परेशान रहे. जांच के लिए आए मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ा और कई गंभीर मरीजों को मजबूरन निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ा. मालूम हो कि अस्पताल में रोजाना दर्जनों मरीज एक्स-रे जांच के लिए पहुंचते हैं. लेकिन मशीन ठप रहने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा. निजी क्लीनिकों में महंगे दाम पर जांच कराने की मजबूरी गरीब व ग्रामीण मरीजों के लिए बोझ बन गयी. मरीजों व परिजनों ने बताया कि अस्पताल में हर बार मशीन खराब होने की समस्या सामने आती है. मगर मरम्मत में लापरवाही बरती जाती है. अस्पताल प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा सीधे मरीजों को भुगतना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

