चैनपुर.
थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. पुलिस ने तीन आरोपित भाइयों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में संतोष डोम, सदाबृज डोम व गोविंद डोम शामिल हैं. पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में हाटा बाजार निवासी दलेसर डोम ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया. आवेदन में उसने बताया कि उसका पुत्र दिलीप डोम व उसका चचेरा भाई सरविंद डोम हाटा नगर पालिका में सफाई का काम करते हैं. वह सुबह सफाई के लिए गये, तो संतोष डोम, सदाबृज डोम, गोविंद डोम, रविंद्र डोम सहित सात लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की. इससे दोनों घायल हो गये. उसने बताया कि जख्मी हालत में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद वह चैनपुर थाने में आवेदन देने पहुंचा. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए की गयी छापेमारी के दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

