भभुआ
सदर.
भभुआ प्रखंड की अखलासपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि से रंगदारी में दुकान से 20 हजार रुपये के कपड़े नहीं देने पर दो लोगों ने कॉलर पकड़ते हुए धक्कामुक्की कर दी. मामले में पीड़ित मुखिया प्रतिनिधि रमेश प्रसाद ने भभुआ थाने में दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है. मामले में बताया कि सोमवार की सुबह सात बजे उन्होंने कपड़े की अपनी दुकान खोली थी. इसी बीच अखलासपुर निवासी स्व शिव कुमार कुशवाहा के बेटे सुदर्शन कुशवाहा एक अन्य व्यक्ति के साथ उसके दुकान पर आया. सुदर्शन के साथ रहे व्यक्ति ने अपने आप को डीएसपी बताया और अपने मोबाइल पर वर्दी वाला फोटो दिखाने लगा. इस बीच कथित डीएसपी ने उससे 20 हजार रुपये का कपड़ा मांगा. जब उसने देने से इन्कार किया, तो आरोपित उसका कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की करने लगा. उसने जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान में पेट्रोल डालकर जलाने का भी धमकी भी दी है. पूरी घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसकी जांच की जा सकती है. मामले में नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

