भभुआ सदर. बिहार क्रिकेट संघ से कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जगजीवन स्टेडियम में आयोजित बीसीए अंडर-23 शाहाबाद जोन में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ व औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ के बीच चौथा मैच खेला गया. इसमें औरंगाबाद डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद डीसीए की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 251 रन बनाये. औरंगाबाद डीसीए की ओर से आयुष राज ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 75 गेंद में 71 रन बनाये. इसके अलावे रणजीत कुमार ने भी अर्धशतक जमाते हुए 58 रन, अंकुश अग्रवाल ने 25 रन, अर्जुन कुमार ने 21 रन, हर्ष राज पुरु 17, हर्ष गिरि 16 और आयुष सिंह ने 14 रन बनाये. भोजपुर डीसीए की ओर से राहुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किया और उनका बखूबी साथ देते हुए परमजीत सिंह, शिवम सिंह और गुलशन कुमार ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. इसके जवाब में औरंगाबाद डीसीए के 251 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर की टीम 48.1 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भोजपुर डीसीए की ओर से मृत्युंजय कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, अमर कुमार ने भी अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद 74 रन की पारी खेली, इसके अलावा चंदन ने 22 रन, शिवम राज 18 रन और परमजीत सिंह ने नाबाद 17 रन बनाये. औरंगाबाद डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकुश अग्रवाल, नीतीश सुचित कुमार और प्रभात ने 2-2 विकेट हासिल किया. अमर कुमार को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिये प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी कैमूर जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार ने प्रदान किया. इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के आशुतोष कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय थे. ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार रहे. वहीं, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय सिंह ने बताया कि आज गुरुवार को भोजपुर डीसीए और रोहतास डीसीए के बीच मुकाबला होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है