मोहनिया शहर. शनिवार को नगर पंचायत मोहनिया की टीम ने वार्ड नंबर 12 स्थित बड़ी बाजार चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तीन मुर्गा दुकानों को हटवाया गया, ये दुकानें कई वर्षों से सड़क किनारे अवैध रूप से लगायी जा रही थीं, जिसके कारण स्थानीय लोगों को लगातार दुर्गंध और गंदगी की समस्या झेलनी पड़ रही थी. प्रतिदिन दुकान से फैलने वाली बदबू और भीड़भाड़ के कारण राहगीरों को पैदल चलना तक मुश्किल हो गया था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

