रामगढ़.
गुरुवार की दोपहर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में चौरसिया समाज की बैठक जिलाध्यक्ष पंकज चौरसिया की अगुवाई में हुई. बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और युवाओं को नेतृत्व में आगे लाने पर चर्चा की गयी. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में रवींद्र चौरसिया को सर्वसम्मति से रामगढ़ का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. साथ ही प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया ताकि संगठन की गतिविधियों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जा सके. बैठक में समाज की शैक्षणिक उन्नति, राजनीतिक भागीदारी और आर्थिक मजबूती पर गहन विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा और एकता ही समाज की प्रगति की आधारशिला है. महिलाओं को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाना समय की आवश्यकता है. बैठक की अध्यक्षता गिरजा प्रसाद चौरसिया और संचालन नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया ने किया. मौके पर जयप्रकाश चौरसिया, विनोद चौरसिया, राजेश चौरसिया, अरविंद चौरसिया, अभय चौरसिया, त्रिवेणी चौरसिया, सदानंद चौरसिया, अनिल चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, विमलेश चौरसिया, अभिमन्यु चौरसिया, अशोक चौरसिया, धर्मेंद्र चौरसिया, सतमित चौरसिया, अनुज चौरसिया, विपुल चौरसिया, महेंद्र चौरसिया, सुनील चौरसिया सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

