13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार व समाज के लिए अभिशाप है नशा : डायरेक्टर

# शिक्षकों संग बच्चों ने नशा का सेवन नहीं करने की ली शपथ

# शिक्षकों संग बच्चों ने नशा का सेवन नहीं करने की ली शपथ मोहनिया सदर. गुरुवार को डड़वा स्थित नवदीप अकादमी विद्यालय में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ उपस्थित बच्चों ने शपथ ली कि वह कभी जीवन में नशे का सेवन नहीं करेंगे. इस दौरान उपस्थित विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि नशा परिवार और समाज दोनोें के लिए अभिशाप है. नशा पीड़ित व्यक्ति सिर्फ अपने परिवार ही नहीं बल्कि सभ्य समाज के लिए भी एक बदनुमा धब्बा है. नशा वह दलदल है, जिसमें नशे का सेवन करने वाले इसकी जद में इस कदर समाहित होते जाते हैं जहां से वापस निकालना काफी कठिन हो जाता है. नशा वह रोग है जो व्यक्ति को अंदर ही अंदर इतना खोखला बना देती है कि उसका पारिवारिक, आर्थिक व सामाजिक पतन होने लगता है. नशा करने वाले से समाज का हर सभ्य व्यक्ति नफरत करने लगता है. नशे के कारण ही लोगों के हंसते, खेलते, खुशहाल पारिवारिक जीवन में इतने कलह उत्पन्न हो जाते हैं, की खुशियों से भरा पूरा एक पूरा परिवार बुरी तरह से बिखर जाता है. नशे का सेवन सिर्फ व्यक्ति उसके परिवार, समाज ही नहीं बल्कि देश के विकास में भी बड़ी बाधा है, जिस व्यक्ति को नशे की लत लग जाती है वह कभी अपनी पत्नी, बच्चों के साथ सुखमय जीवन व्यतीत नहीं कर पाता. बल्कि परिवार में इतना तनाव उत्पन्न हो जाता है जिससे हर व्यक्ति काफी दुखी हो जाता है. इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि खुद और अपने परिवार के साथ सभी लोगों को खुशहाल रखने के लिए नशे से काफी दूर रहें. इन दिनों खासकर युवाओं में जिस तरह नशे के सेवन का ग्राफ बढ़ता जा रहा है वह मानव जाति के लिए काफी शर्मनाक और चिंता का विषय है. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व कर्मचारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel