कुदरा.
थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों और बिना सीट बेल्ट लगाये चारपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी. पुलिस ने मौके पर जुर्माना लगाकर कुल 12 हजार रुपये वसूले. वहीं, बगैर कागजात चल रही दर्जनों बाइक को जब्त कर लिया गया. वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया और चारपहिया चालकों में दहशत फैल गया. कई बाइक सवार पुलिस को देखकर पीछे मुड़ते और भागते दिखे. दरअसल पुलिस इस अभियान के माध्यम से अपराधियों, तस्करों और असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

