भभुआ सदर.
शहर के जयप्रकाश चौक पर गाड़ी साइड करने के लिए कहने पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता के सगे भाइयों के साथ मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया. मामले में वार्ड दो निवासी राहुल चौबे ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वह अपने भाई सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नीलकमल चौबे के साथ सब्जी लेने के लिए घर से निकले थे. जब वह जयप्रकाश चौक पर पहुंचे, तो वहां जाम लगा हुआ था. इस बीच उन्होंने गाड़ी साइड में करने को कहा, तो जयप्रकाश चौक के ही रहनेवाले कुछ लोग उन्हें लाठी डंडा और फाइटर आदि से मारने लगे. फाइटर और तलवार के बट से मारने से उन दोनों भाइयों का सिर फट गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, मामले में भभुआ नगर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुये आरोपियों की तलाश शुरू करा दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

