कर्मनाशा.
दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा चांद नहर मोड़ के दक्षिण तरफ बुधवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात्रि कर्मनाशा चांद नहर पथ पर एक अज्ञात व्यक्ति जा रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन उसे धक्का मार कर भाग निकला. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं, इस संबंध में पूछे लाने पर थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. वह देखने में भिखारी प्रतीत हो रहा है, पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

