राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर सीएस ने रवाना किया जागरूकता रथ
सदर अस्पताल से जागरूकता रथ को रवाना करते डीआईओ
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
जिले में आगामी 16 सितंबर को होनेवाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के एक से 19 साल के बच्चों व युवाओं को अल्बेंडाजोल की खुराक दी जायेगी. राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी प्रभारियों को अभियान का शुभारंभ होने के पूर्व जरूरी तैयारियां पूरी कर लेने को कहा है. कृमि मुक्ति अभियान की जागरूकता को लेकर शुक्रवार को सीएस डॉ चंदेश्वरी रजक ने सदर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को प्रखंडों के लिए रवाना किया. सीएस ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 16 सितंबर को यह कार्यक्रम जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय में आयोजित होगा. जिसके तहत एक-दो वर्ष की आयु वर्ग को आधी गोली अल्बेंडाजोल और दो- 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली अल्बेंडाजोल की खिलायी जायेगी. साथ ही, 19 सितंबर को मॉप अप दिवस के तहत छूटे हुए लाभार्थी को कृमिनाशक दवा का सेवन कराया जायेगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके चौधरी ने बताया कि अल्बेंडाजोल की खुराक के लिए 1015917 से अधिक बच्चों का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों व युवाओं को दवा का सेवन कराया जायेगा. इसके अलावा जो बच्चे स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं पहुच सकेंगे, वैसे बच्चों को आशा के माध्यम से दवा का सेवन कराया जायेगा. डीआइओ ने बताया कि यह दवा एक वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को नहीं खिलायी जायेगी. अभियान के दौरान घर-घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी व आशा लोगों को अल्बेंडाजोल और डीइसी की दवाएं पात्र व्यक्तियों को देंगे. यह दवा गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के अलावा दो वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को छोड़कर शेष सभी लोगों को खिलायी जायेगी. साथ ही इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जायेगा. सीएस ने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए दवा के साथ एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. शुक्रवार को जागरूकता रथ को सीएस के हरी झंडी दिखाने के दौरान, वित्त प्रबंधक प्रभात कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारी उपस्थित रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

